बिस्कोहर। त्रिलोकपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाया। दोबारा लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष ने लाउडस्पीकर उतारने के साथ ही धर्मगुरुओं से शपथपत्र भी लिया कि वे निर्धारित मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजाएंगे।
त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह की अगुवाई में मंगलवार शाम को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बिस्कोहर, डोकम अमया, सुकालाजोत, साहेबपारा, भडरिया, उज्जैनिया, बिजौरा व गागापुर गांव स्थित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए गए। धार्मिक स्थल पर अब उतने ही लाउडस्पीकर रह गए हैं, जितने की अनुमति पहले से संस्थाओं के पास हैं। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। उज्जैनियां, डोकम, साहेब पारा व भड़रिया आदि गांवों में थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह की टीम, बिजौरा व गागापुर में चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता और बिस्कोहर नगर में चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी ने सभी मंदिर व मस्जिदों में जाकर वहां के पुजारी व मौलाना से मिलकर बगैर अनुमति चल रहे लाउडस्पीकर को उतरवाने को कहा। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर धार्मिकस्थलों के जिम्मेदारों ने अनुमति से अधिक चल रहे लाउडस्पीकर को उतरवा दिया। शपथपत्र भी लिया कि लगे लाउडस्पीकर को धीमी आवाज में बजाएंगे। थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों में जाकर तीन मंदिरों व सात मस्जिदों से 22 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। सभी धार्मिक स्थलों पर एक-एक लाउडस्पीकर रखा गया है। उसको भी धीमी आवाज पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।