Apna Siddharthnagar

Menu
  • Home
  • सिद्धार्थनगर
  • Breaking News
  • Budget 2021
  • Coronavirus
  • Career
  • हिंदी शायरी
Home
Breaking News
love guru matuknath chaudhary to open love college in bhagalpur district of bihar in title of osho got here into famous after falling in love together with his pupil julie
Breaking News

love guru matuknath chaudhary to open love college in bhagalpur district of bihar in title of osho got here into famous after falling in love together with his pupil julie

February 22, 2021


लवगुरु के नाम से विख्यात प्रोफेसर मटुकनाथ ने भागलपुर जिले के अपने पैतृक गांव जयरामपुर में एक प्रेम विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मटुकनाथ ने कहा कि इस स्कूल का नाम ओशो इंटरनेशनल स्कूल होगा। उन्होंने इस साल अप्रैल में स्कूल के शुरू हो जाने की उम्मीद जताई है। 

यह पूछे जाने पर कि ओशो के नाम से वह स्कूल का नामकरण क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दुनिया का एकमात्र और सबसे बड़े लव गुरु ओशो हैं और मैंने उनसे ही प्रेम का पाठ सीखा है। उनकी तुलना में मैं कुछ भी नहीं हूं। फिर भी, लोग मुझे लव गुरु के रूप में पहचानते हैं। मटुकनाथ ने आगे कहा कि मैं उनके समान लव गुरु नहीं हो सकता, लेकिन हां मैं निश्चित रूप से उनका छात्र हूं। इसलिए, मैंने उनके नाम (ओशो) पर एक स्कूल खोलने का फैसला किया है।

बता दें कि साल 2020 में मटुकनाथ अपनी जूली को लाने सात समुंदर पार पहुंच गए थे। मटुकनाथ ने उस समय बताया कि पिछले दिनों जूली के एक संदेश ने उन्हें त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सेंटगस्टीन तक पहुंचा दिया। लवगुरु ने कहा कि गृहस्थ से होकर ही संन्यास तक का रास्ता जाता है। इसके विपरीत जूली बिना गृहस्थ आश्रम जिए संन्यास की ओर चल पड़ीं। उनके स्वास्थ्य खराब होने की यह सबसे बड़ी वजह रहीं। जूली फिर से गृहस्थ आश्रम में जीवन जीना चाहती हैं और इस वजह से उन्होंने पटना वापस लाने का संदेश भेजा था। 

मटुक नाथ ने बताया कि दरअसल जूली का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब चल रहा था। मीडिया में जूली को उनके हाल पर छोड़ने की खबरों का खंडन करते हुए प्रो. मटुकनाथ ने कहा कि उनके प्रति शत्रु भाव रखने वाले लोगों ने ऐसा प्रचारित करने की कोशिश की लेकिन जूली को वापस लाने पर उनका जवाब उन्हें मिल जाएगा। वे अपने शुभचिंतकों को बताना चाहते हैं कि जूली अब चल-फिर रही हैं। खाना-पीना सामान्य हो चुका है और जल्द ही पटना में रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगी। 

जूली के भीतर वैराग्य का भाव 2014 से ही दिखने लगा था, उन्हें छोड़ा नहीं था
यादों के पन्ने पलटते हुए प्रो. मटुकनाथ ने कहा कि जूली को उन्होंने छोड़ा नहीं था बल्कि वे उनकी निजी स्वतंत्रता के समर्थक थे। लवगुरु ने बताया कि जूली के भीतर वैराग्य का भाव 2014 से ही दिखने लगा था। वे भजनों पर नृत्य करती थीं और चिंतन-मनन में लीन रहती थीं। वर्ष 2016 तक वे आध्यात्मिक वातावरण में डूबने के लिए पटना से कभी-कभार वृंदावन, होशियारपुर व बाकी धर्मस्थलों पर जाया करती थीं। वैराग्य की ओर जूली का झुकाव उन्होंने वर्ष 2016 के आरंभ में देखा। उन्होंने जूली को सलाह दी कि वो चाहें तो निश्चिंत भाव से वैराग्य जी सकती हैं। बकौल प्रो. मटुकनाथ, जूली के मानसिक स्वास्थ्य पर वर्ष 2016 के बाद ही असर होना शुरू हुआ। 

पहले संपर्क में रहीं, अचानक फोन आना हो गया था बंद 
जूली पटना से मटुकनाथ का घर छोड़कर ईश्वर में ध्यान लगाने वृंदावन समेत दर्जनों जगहों पर भ्रमण करती रहीं। प्रो. मटुकनाथ ने बताया कि इस बीच वे फोन के जरिए संपर्क में भी रहीं लेकिन अचानक  जूली का फोन आना बंद हो गया। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि वे अस्वस्थ हालत में त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंच गई हैं। वे किसी को जीवित बुद्ध मानने लगी थीं और उनका अनुसरण करते हुए यहां इस हालत तक पहुंच गईं।



Supply hyperlink

Share
Whatsapp
Prev Article
Next Article

Related Articles

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की रहने वालीं आयशा अजीज …

Kashmir girl Ayesha Aziz becomes India youngest female pilot | देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनीं कश्मीर की Ayesha Aziz, 9 साल पहले किया था ये कमाल

पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus Maharashtra) के तेजी से …

Coronavirus Outbreak Colleges faculties pvt teaching courses stay closed until 14th March in Pune

Leave a Reply Cancel Reply




Find us on Facebook




Popular Posts

  • वित्त राज्य मंत्री Anurag Thakur ने फेक …
  • Will deploy all resources to punish Embassy …
  • how a lot do you should self-promote …
  • Tiruchi international airport gets threat call later …
  • budget sounds such ratings from public, read …

Apna Siddharthnagar

Copyright © 2021 Apna Siddharthnagar

Ad Blocker Detected

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker.

Refresh