Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 1.11 लाख दीप से जगमगाया महाकाली सिद्ध पीठ

डुमरियागंज। नवरात्र सप्तमी पर मंगलवार देर सायं क्षेत्र के ऐतिहासिक सिद्धपीठ गालापुर वटवासिनी महाकाली मंदिर परिसर 1.11 लाख दीपों से जगमगा उठा। लोगों ने दीपदान कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। भजन कीर्तन और आरती से वातावरण भक्तिमय और श्रद्धामय रहा। महाकाली के जयकारे देर रात तक गूंजते रहे, अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

विधायक श्यामधनी राही एवं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामराज का सपना साकार कर रहे हैं। प्रदेश से अपराधियों, माफिया का सफाया हो रहा है। प्रदेश की जनता भय मुक्त समाज का एहसास कर रही है। उन्होंने गालापुर महाकाली के महत्व के बारे में कहा कि यह स्थान पूरे पूर्वांचल की सबसे बड़ी शक्ति पीठ है। यहां पर आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पहली बार इतना बड़ा दीपदान का कार्यक्रम होना सराहनीय है। इस तरह का आयोजन आगे भी चलेगा। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ इटवा हरिश्चंद्र, मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, भाजपा नेता नरेंद्र मणि त्रिपाठी, राजीव अग्रहरि, दिलीप पांडेय उर्फ छोटे, एसडीएम कुणाल सिंह, बीडीओ अमित सिंह, धनंजय सिंह, एसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दीपदान और पूजन किया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »