Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गोशाला में पर्याप्त चारा-पानी की करें व्यवस्था

सिद्धार्थनगर। राजस्व परिषद (न्यायिक) सदस्य एसवीएस रंगाराव ने बुधवार को जिले में दूसरे दिन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोल्हुई में नल जल योजना और गोशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं के लिए पर्याप्त हरा चारा, पानी, भूसा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

राजस्व परिषद के सदस्य ने विकास खंड मिठवल की ग्राम पंचायत कोल्हुई में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना के तहत ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत की जनसंख्या लगभग 2000 है। पांच किमी पाइप लाइन बिछ गई है। घरों में कनेक्शन देने की भी कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।उसके बाद उन्होंने जोगिया के अस्थाई गौ आश्रय स्थल सिरसिया का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराम चौरसिया ने टीकाकरण व पशुओं को होने वाले बीमारियों पर जानकारी दी। एसडीएम नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »