Press "Enter" to skip to content

UP: घोड़ी चढ़ रहा था दूल्हा तभी तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा, 3 की मौत

मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के बागपत हाईवे का है, जहां जानी थाना क्षेत्र के सिसोला खुर्द निवासी प्रभात पुत्र श्रीपाल की शादी किठोली निवासी युवती से तय हुई थी. बारात बुधवार देर रात बाफर गांव के पास एक रिजॉर्ट्स में आई थी. 10:30 बजे घुड़चढ़ी चल रही थी. इसी दौरान मेरठ से बागपत की ओर जा रही तेज रफ्तार मारूति इको कार ने बारातियों को रौंद दिया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार देर रात तेज रफ्तार गाड़ी ने 3 लोगों की जान ले ली और लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया. आरोप है कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर शराब पिए हुए था और शराब के नशे में उसने बारातियों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं.

पुलिस ने गाड़ी को मौके से कब्जे में लिया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के बागपत हाईवे का है, जहां जानी थाना क्षेत्र के सिसोला खुर्द निवासी प्रभात पुत्र श्रीपाल की शादी किठोली निवासी युवती से तय हुई थी. बारात बुधवार देर रात बाफर गांव के पास एक रिजॉर्ट्स में आई थी.

रात को करीब 10:30 बजे घुड़चढ़ी चल रही थी. इसी दौरान मेरठ से बागपत की ओर जा रही तेज रफ्तार मारूति इको कार ने बारातियों को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि कार में फंस कर एक बाराती कई मीटर तक घसीटा भी गया. मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में वरुण नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »