Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar: कहीं नहीं बना मीड-डे मील तो कहीं मेन्यू के हिसाब से नहीं बना भोजन

Siddharthnagar। परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को कहीं नियमित भोजन नहीं बना था तो कहीं पर मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं बना था।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ में भोजन ही नहीं बना था। इससे बच्चों को भूखे रहना पड़ा। स्कूल के विद्यार्थी सचिन, पंकज, रानी और अमन ने बताया की स्कूल में खाना नहीं बना था। तैनात शिक्षामित्र रविशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि जो राशन रखा हुआ था, वह सब भीगकर खराब हो गया है। प्रधानाध्यापक नहीं आए हैं, वे ही आते थे तो सब्जी लाते थे, जिसके कारण आज भोजन नहीं बन सका। वह अवकाश पर हैं।




प्राथमिक विद्यालय सिरसिया और प्राथमिक विद्यालय पचउद लतीफपुर में मेन्यू के हिसाब से भोजन दिया गया। बच्चों ने बताया आज उन्हें रोटी, चावल और दाल खाने को मिला है।
कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में बच्चों को मेन्यू के हिसाब से भोजन नहीं मिला। बृहस्पतिवार को दाल चावल और रोटी दिया जाना था, लेकिन बच्चों को चावल और सब्जी ही मिला। इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि मामला गंभीर है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Rate this post
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »