Press "Enter" to skip to content

करोड़पति महिला की दरियादिली, लोगों में बांट रही 24 करोड़ रुपये!

एक बेहद अमीर महिला ने अपने जन्मदिन पर रैंडम लोगों को तोहफे में 82-82 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. वह कुल 24 करोड़ रुपये बांट रही है. अपने देश की वह सबसे अमीर महिला भी है. हालांकि, उन्होंने लकी ड्रॉ के लिए शर्त रखी है इसमें वही लोग हिस्सा ले सकते हैं जो उनकी कंपनी में काम कर चुके हों.

महिला, 41 लोगों का सेलेक्शन लकी ड्रॉ के माध्यम से करेगी. उनकी कंपनी में फिलहाल कुल 4000 लोग काम करते हैं. इससे पहले महिला बॉस ने क्रिसमस के मौके पर कर्मचारियों को तगड़ा बोनस भी दिया था.

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली इन अरबपति महिला का नाम जीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) है. राइनहार्ट का जन्म 9 फरवरी 1954 को हुआ था. एक रिपोर्ट के अनुसार, 69 साल की राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं. वह दुनिया की 47वें नंबर की सबसे अमीर शख्सियत भी हैं.

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »