Press "Enter" to skip to content

मौरावां गैंगरेप: आरोपियों ने पीड़िता पर समझौते का बनाया दबाव, न मानने पर घर को लगाई आग, 2 बच्चे झुलसे

अनुज गुप्ता

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मौरावां क्षेत्र में नाबालिग दलित लड़की से हुए रेप, और उसके घर में आगजनी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस संबंध में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीन लोग अभी भी फरार हैं. इसी बीच, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार से सवाल पूछा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी पूरे घटनाक्रम को लेकर सरकार पर तंज कस चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी एक माह पहले जेल से जमानत पर छूटे थे. सोमवार की देर शाम वो अपने दो अन्य साथियों के साथ पीड़िता के घर आ धमके थे. पीड़िता व उसकी मां का आरोप है कि आरोपी उन पर मुकदमे में समझौते का दबाव बनाते हुए उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी लाठी-डंडे से पिटाई की गई. पीड़िता व उसकी मां के हाथ व पैर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.

आरोपियों ने रेप पीड़िता के घर को आग लगाई 

पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर के भीतर रखे छप्पर में आग लगाकर मासूम बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस अग्निकांड में पीड़िता का सात माह का बेटा व उसकी दो माह की बहन झुलस गई. सूचना मिलने पर वहां पहुंची मौरावां पुलिस ने घायल दोनों बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां से इन्हें पहले कानपुर, फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि पूरे मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में तीन नामजद अभियुक्त अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है.

More from STATE NEWSMore posts in STATE NEWS »