Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज में 15 दिन बाद शुरू हुई जनरल सर्जरी

– माड्यूलर ओटी में एसी खराब होने के कारण बंद थी सर्जरी

– ऑपरेशन कराने के लिए 100 मरीजों की प्रतिक्षा सूची
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी शुरू हो गई है। माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में एसी खराब होने के कारण गर्मी बढ़ते ही सर्जरी बंद करनी पड़ी थी। इस कारण 15 दिन बाद तक मरीजों को रेफर करना पड़ा। अब एक ओटी की एसी की मरम्मत हो गई है, जबकि दूसरी ओटी में मरम्मत कार्य जारी है।

मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल में एक साल पहले सीएसआर प्रोजेक्ट से 49 लाख रुपये में ओटी को माड्यूलर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों ने एसी का काम अधूरा छोड़ दिया था। गर्मी में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो सर्जरी बंद करनी पड़ी, क्योंकि ओटी का तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होनी चाहिए। माड्यूलर ओटी में दो रूम हैं। एक ओटी में एसी बना दी गई तो बुधवार को सर्जरी शुरू हो गई।

ओटी में सर्जरी ठप होने के दौरान मरीजों को रेफर करना मजबूरी हो गई थी। कुछ मरीजों ने निजी अस्पताल में सर्जरी करा ली, उनकी जेब ढीली हुई। अब ओटी में सर्जरी शुरू हो गई तो प्रतीक्षा सूची के मरीजों की संख्या 100 से अधिक हो गई है। संभावना है कि शुक्रवार को दोनों ओटी में सर्जरी शुरू हो जाएगी तो मरीजों को राहत मिलेगी। प्रति दिन 8 से 12 मरीजों की सर्जरी होगी। प्रभारी सीएमएस डॉ. एके झा ने बताया कि प्रतीक्षा वाले मरीजों की प्राथमिकता के आधार पर सर्जरी की जाएगी।

माड्यूलर ओटी के एसी की मरम्मत कराई जा रही है। एक ओटी में सर्जरी शुरू हो गई, जबकि दूसरी ओटी की भी एसी बनाई जा रही है। अब यह समस्या दूर हो गई है।
– संजीव रंजन, डीएम

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »