Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: घरों और मंदिरों में गूंजे मां चंद्रघंटा के जयकारे

सिद्धार्थनगर। नवरात्र के तीसरे दिन शुक्रवार को घरों व मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा कर सुखी और संपन्न होने की कामना की गई।

मां दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है। नवरात्र उपासना में तीसरे दिन इन्हीं के स्वरूप का पूजा किया जाता है। शहर के श्री सिहेंश्वरी मंदिर,बेलहिया स्थित दुर्गा मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह दर्शन-पूजन हुआ और शाम को संध्या आरती में लोगों ने मंगलकामना की। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुए और दिन भर घंटे की झंकार से माहौल भक्तिमय बना रहा। व्रतियों ने घरों में स्थापित माता के मंदिर के पास बैठकर दुर्गा सप्तसती का पाठ किया। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। मां की जयघोष से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय रहा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »