Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मेडिकल कॉलेज में खुलेगा एमआरआई सेंटर, न्यूरो के रोगियों को मिलेगी राहत

सिद्धार्थनगर। न्यूरो की बीमारी के रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में ही एमआरआई जांच की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। दरअसल यहां एमआरआई सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज की ओर से हुए पत्राचार के बाद एक टीम सर्वे करके जा चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सेंटर स्थापित होगा।

जिला अस्पताल माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में तब्दील होने के बाद सुविधाओं में वृद्धि शुरू हुई है। अभी तक यहां डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन की ही व्यवस्था है। न्यूरो से संबंधित मर्ज सामने आने पर एमआरई जांच की सुविधा का अभाव था। ऐसे में लोगों को जांच के लिए गोरखपुर और लखनऊ की दौड़ लगाने पड़ती थी। ऐसे में वहीं पर इलाज करवाना उनकी मजबूरी बन जाता है। पिछड़े जिले के बाशिंदों के लिए उतनी दूर इलाज कराना महंगा साबित होता है। समय अलग से लगता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से शासन से पत्राचार किया गया था। इस पर शासन स्तर से एक टीम भेजी गई थी। यह टीम जांच करके लौट गई है। टीम ने यहां पर आने वाले मरीजों और एमआरआई जांच की जरूरत संबंधी रिपोर्ट तैयार की है। ऐसे में उम्मीद है कि शासन से हरी झंडी मिलते ही सेंटर बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बन जाने से मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एके झा ने बताया कि एमआरआई जांच सेंटर जल्द से जल्द चालू हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। शासन के समक्ष बात रखी गई थी। उम्मीद है कि जल्द ही सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।

निजी सेंटरों में महंगी है जांच
मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन न्यूरो से जुड़े 25 से 30 रोगी पहुंच रहे हैं। सिर, पीठ, कमर, घुटने में दर्द, हाथ में झनझनाहट, हाथ कांपने की समस्या पर उन्हें एमआरआई कराने की सलाह दी जाती है। शहर में संचालित होने वाले एक निजी सेंटर पर एमआरआई 3500-4500 रुपये में होती है। मेडिकल कॉलेज में यह जांच रियायती दर पर होगी।