Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मिला किशोरी का क्षतविक्षत शव

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित रेहरा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव के शिनाख्त की काफी कोशिश, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित रेहरा गांव कुछ लोग रेलवे लाइन के पास गए थे। इस बीच रेलवे लाइन में एक किशोरी को क्षत-विक्षत शव देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद किसी ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी। पुलिस टीम लाश को ट्रैक से हटवाकर लगभग एक घंटे तक आसपास के लोगों से पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतका की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। आसपास के गांवों में मिसिंग की जानकारी ली जा रही है। शव के शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »