सिद्धार्थनगर: बीते शनिवार की शाम दादी के अंतिम संस्कार के लिए राप्ती तट पर आए 17 वर्षीय किशोर नहाते समय पानी में लापता हो गया। होली की सुबह उसका शव पानी में उतराया मिला। मृतक प्रदीप साहनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवपुर का निवासी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नदी में नहाते वक्त पानी में प्रदीप के लापता हो जाने की सूचना पर पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश देर शाम तक पानी में कराती रही। रात हो जाने के कारण दूसरे दिन सुबह से फिर यही क्रम शाम तक चला पर उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उसका शव पानी में उतराया देख लोगों ने स्वजनों को सूचना दिया। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया।