सिद्धार्थनगर। सभी गेहूं क्रय केंद्र संचालित होना चाहिए, इन क्रय केंद्रों का जियो टैंग कराए, खरीद का लक्ष्य पूर्ण करे और क्रय करने वाले किसानों का समय से भुगतान करें। ये बातें डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद, स्वच्छता मिशन एवं संचारी रोग अभियान की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने गेहूं की कम खरीद होने पर नाराजगी व्यक्त की।
स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक डीएम संजीव रंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर सामुदायिक शौचालय बन गए है उनका संचालन सुनिश्चित कराये। समय से खुले एवं साफ-सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान की बैठक में संजीव रंजन ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल बनाने में अपना सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों में विशेष साफ-सफाई तथा फागिंग कराना सुनिश्चित करें। उथले हैंडपंपों को चिह्नित करें। इस दौरान सीडीओ जयेंद्र कुमार, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डॉ. समीर सिंह, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।