Press "Enter" to skip to content

नेपाल में हो रहे चुनाव के मद्देनजर 72 घंटा तक भारत नेपाल सीमा रहेगी सील

पड़ोसी देश नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले प्रतिनिधि व प्रदेश सभा सदस्यों के चुनाव के मद्देनजर गुरुवार मध्य रात्रि से ही भारत नेपाल सीमा सील कर दी गई गई है। सीमा 20 नवंबर के मध्य रात्रि तक सील रहेगी। इस दौरान चप्पे चप्पे पर एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं। जवानों द्वारा सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। बार्डर के सभी ज्ञात और खुफिया रास्तों पर एसएसबी व नेपाल एपीएफ की गश्त तेज हो गई है। चुनाव निपटने तक कोई नेपाली भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हो सकेगा और न हीं कोई भारत से नेपाल की ओर जा सकेगा। दोनों तरफ से आने जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई दी गई है।




मतदान समाप्त हो जाने के बाद हीं अब आवागमन शुरू होगा। एसएसबी के जवानों ने भी इस दौरान सीमावर्ती लोगों से सहयोग की अपील करते हुए है सीमा सील के नियमों का सही से पालन करने के साथ साथ सीमा पर किसी भी प्रकार का अवैध हरकत होने पर इसकी जानकारी नजदीकी कैम्प में देने की बात कही है। सीमा सील के दौरान केवल मेडिकल एमरजेंसी मरीजों को आने जाने की अनुमति रहेगी। नेपाल चुनाव को देखते सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को एसएसबी व नेपाल एपीएफ के जवानों ने गश्ती की। इस दौरान सीमा से सटे इलाकों की गश्ती करते ग्रामीणों से किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने को कहा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »