मकानों एवं दुकानों पर चला बुलडोजर

मकानों एवं दुकानों पर चला बुलडोजर
– हायडिल तिराहा से हुसैनगंज तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
– अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। शहर के अंदर एक सप्ताह पूर्व शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को हायडिल तिराहे से गोरखपुर मार्ग पर भी जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ सुबह से शुरू हुआ अभियान हुसैनगंज तक पहुंच समाप्त हुआ। अब तक शहर के ढाई सौ से अधिक मकानों एवं दुकानों पर बुलडोजर चल चुका है।
शहर के अंदर सड़क चौड़ीकरण किए जाने के लिए हायडिल तिराहे से सिद्धार्थ चौक होते हुए बांसी स्टैंड पेट्रोल पंप के पास तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का अभियान एक सप्ताह से चल रहा है। इसी क्रम में तहसील गेट के सामने भी अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी की गई। अब तक ढाई सौ अधिक मकानों एवं दुकानों के सामने के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। इससे लोगों में शहर के अंदर लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। बुधवार को हायडिल तिराहे से आगे बढ़ते हुए थरौली, बेलहिया एवं हुसेनगंज तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया।
एसडीएम सदर प्रदीप कुमार यादव और सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान मकानों के बाउंड्रीवाल व गेट, दुकानों के आगे के छाजन, रेलिंग आदि को बुलडोजर से तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। इस बीच कुछ लोगों ने अपना पक्ष रखते हुए हस्तक्षेप का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। इस दौरान तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन, थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, उप निरीक्षक चंदन कुमार, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक सदर शीतल प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल प्रियंका सिंह, अनूप यादव, रामकरन गुप्ता, शशांक, रणधीर राना, बैजनाथ चौधरी, अमित कुमार, बिंदुसार मौर्य, शिव शंकर यादव, देवेंद्र त्रिपाठी, दुर्गेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
———–
दोबारा अतिक्रमण पर दर्ज होगा केस
उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अगर कोई दोबारा अतिक्रमण किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।
—————
कई दिग्गजों के मकान भी चपेट में
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सत्ताधारी पार्टी के दिग्गजों समेत कई बड़े व्यापारी और तथाकथित रसूखदार लोगों के मकानों एवं दुकानों से भी अतिक्रमण हटाया गया।