Press "Enter" to skip to content

कोटे की दुकान पर आज से मिलेगा नि:शुल्क राशन

सिद्धार्थनगर। राशनकार्ड धारकों को 10 मई से कोटे की दुकान से नि:शुल्क राशन मिलेगा। वितरण का अंतिम समय 22 मई है।

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को एक साल तक राशन नि:शुल्क मिलेगा। मई माह का राशन वितरण 10 से 22 मई तक होगा। इस दौरान लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि 10 मई से राशन वितरण शुरू हो जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलोग्राम एवं पात्र गृहस्थी को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट चावल व गेहूं नि:शुल्क मिलेगा। अगर किसी कोटेदार की शुल्क लेने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोटेदार से राशन लेने के बाद लाभार्थी रसीद जरूर लें।