चालक, नौकरानी और साथी लुटेरा गिरफ्तार
————
9.10 लाख रुपये और लूटे गए जेवर बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। विवेक विहार में केबल कारोबारी की नाबालिग बेटी और नौकरानी को बंधक बनाकर लाखों की लूट की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। लूट की साजिश कारोबारी के चालक और नौकरानी ने मिलकर रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गांव गढ़ी-सबलू, लोनी निवासी चालक गुलाब (48), केला-भट्टा, गाजियाबाद निवासी वसीम (40) और मध्य प्रदेश निवासी नौकरानी पूजा उर्फ हरी बाई के रूप में हुई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटी गए 9.10 लाख रुपये और जेवर बरामद किए हैं।
तीनों को रुपयों की सख्त जरूरत थी। पूजा और गुलाब ने वसीम को गैस मीटर रीडर बनाकर भेजा। बाद में उसने लूटपाट की और फरार हो गया। वारदात के बाद तीनों ने आपस में माल बांट लिया।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि ए-31, योजना विहार में केबल कारोबारी अजय जैन परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे एक व्यक्ति गैस मीटर रीडर बनकर आया और डरा-धमकाकर नाबालिग और नौकरानी पूजा को बंधक बना लिया। बाद में आरोपी ने घर की दूसरी मंजिल की अलमारी में रखे रुपये और जेवर लूट लिए। करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच के अलावा नौकरानी, चालक और गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को चालक गुलाब के बयान पर शक हुआ। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने लूटपाट में हाथ होने की बात स्वीकार कर ली।
14 साल से काम कर रही थी नौकरानी
गुलाब तीन साल से कारोबार के पास चालक था, जबकि पूजा 14 साल से काम पर थी। वसीम से गुलाब के साथ 2009 में काम किया किया था। तीनों को किसी न किसी वजह से रुपयों की जरूरत थी। गुलाब की बेटी की शादी के बाद उस पर कर्जा था। वसीम की पत्नी बीमार थी। रुपयों की जरूरत की वजह से दो माह पूर्व लूट की साजिश रची गई। वारदात से एक दिन पूर्व तीनों अप्सरा बार्डर पर मिले। गुलाब वारदात के समय कारोबारी के बच्चे को लेने स्कूल गया था और जानबूझकर लेट हो गया।
पूजा ने खुद को बनवाया बंधक
पूजा ने वसीम से जानबूझकर खुद के हाथ भी बांधने के लिए कहा। इसका नतीजा यह रहा कि पुलिस जब पूजा से पूछताछ कर रही थी तो पीड़ित परिवार बचाव में खड़ा हो गया। बाद में जब उसकी हकीकत खुली तो परिजनों को उसकी मक्कारी का पता चला।