Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: आज से 11 नगर निकायों में अध्यक्ष, सभासद पद का होगा नामांकन

– पांचों तहसील कार्यालय में 24 अप्रैल तक नामांकन होगा, 25 को जांच, 27 को नाम वापसी

– संबंधित तहसीलों में पूर्ण होगी नामांकन संबंधी प्रक्रिया, बैरिकेटिंग समेत सभी तैयारियां पूर्ण
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। जिले के 11 नगर निकायों के अध्यक्ष एवं 186 वार्डों के सभासद पद के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन होगा, जो संबंधित तहसील कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी, प्रस्तावक, समर्थक व एक अन्य समेत चार लोग ही अंदर जा सकेंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 27 को नाम वापसी और 28 अप्रैल को प्रतीक चिह्नों का आवंटन होगा। यह सभी प्रक्रिया संबंधित तहसील कार्यालय से ही होगा।
नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में शामिल जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। जिसके तहत सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। यहां 11 मई को मतदान एवं 13 मई को मतगणना एवं परिणाम होगी। जनपद के सभी निकायों के लिए सोमवार से संबंधित तहसील कार्यालयों से नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री और नामांकन शुरू होगा। सभी तहसीलों में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बैरिकेटिंग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है।

रविवार को भी तहसील कार्यालय खुले रहे और तहसील एवं नगर निकाय कर्मी नामांकन की तैयारी करते नजर आएं। नौगढ़ तहसील परिसर में एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार राम ऋषि रमन और ईओ मुकेश कुमार चौधरी नामांकन की तैयारी में जुटे नजर आएं।

नामांकन पत्र के साथ जमा होंगे यह प्रपत्र
उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ छह अभिलेख जमा करने होंगे। इसमें संबंधित निकाय के एक वर्ष से अधिक अवधि के बकाए का देनदार नहीं होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। साथ ही उम्मीदवार निकाय के जिस वार्ड का मतदाता है उससे भिन्न वार्ड में चुनाव लड़ने पर निर्वाचक नामावली की प्रमाणित प्रतिलिपि, जमानत धनराशि की रसीद, अनुसूचित व पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र व शपथपत्र देने होंगे।
अपराधिक एवं संपत्तियों के विवरण संबंधित मजिस्ट्रेट से सत्यापित शपथ पत्र भी देना होगा। नामांकन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार रसीद अवश्य प्राप्त करें।

नगर पालिका अध्यक्ष नौ लाख, नगर पंचायत अध्यक्ष 2.5 लाख कर सकेंगे खर्च
नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव में नौ लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले 2.50 लाख खर्च कर सकेंगे। नगर पालिका परिषद सभासद के लिए खर्च की सीमा दो लाख और नगर पंचायत सभासद पद के लिए 50 हजार रुपये तय की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 500 रुपये, जमानत राशि आठ हजार रुपये तय की है। अगर कोई प्रत्याशी अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जनजाति का है तो उसके लिए नामांकन पत्र का मूल्य 250 रुपये और जमानत राशि चार हजार रुपये होगी। सभासद पद के लिए सामान्य जाति के लिए नामांकन पत्र का मूल्य दो सौ रुपये और जमानत राशि दो हजार रुपये निर्धारित की गई है। अन्य जातियों के लिए नामांकन पत्र का मूल्य सौ रुपये और जमानत राशि एक हजार जमा करनी होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 250 रुपये निर्धारित किया गया है। जमानत राशि के रूप में पांच हजार जमा करने होंगे। अन्य जातियों के लिए नामांकन पत्र की कीमत 125 रुपये और जमानत राशि ढाई हजार तय की गई है। नगर पंचायत सभासद पद पर सामान्य जाति के लिए नामांकन पत्र सौ रुपये में मिलेगा। जमानत राशि दो हजार रुपये जमा करनी होगी। अन्य जातियों के लिए नामांकन पत्र खरीदने पर 50 रुपये देनें होंगे और जमानत राशि के रूप में एक हजार जमा करने होंगे।

यहां होगा अध्यक्ष एवं सभासद का नामांकन
तहसील निकाय पद नामांकन स्थल
नौगढ़ नगर पालिका सिद्धार्थनगर अध्यक्ष पद तहसीलदार कक्ष नौगढ़

नौगढ़ नगर पालिका सिद्धार्थनगर 25 वार्ड के सभासद तहसील सभागार

नौगढ़ नगर पंचायत उसका बाजार अध्यक्ष पद नायब नाजिर कक्ष

नौगढ़ नगर पंचायत उसका बाजार 15 वार्ड के सभासद तहसीलदार कक्ष नौगढ़
नौगढ़ नगर पंचायत कपिलवस्तु अध्यक्ष पद एसडीएम नौगढ़ कक्ष
नौगढ़ नगर पंचायत कपिलवस्तु 16 वार्ड सभासद कार्यालय स्टाप कक्ष, एसडीएम नौगढ़
बांसी नगर पालिका बांसी अध्यक्ष पद न्यायालय एसडीएम बांसी
बांसी नगर पालिका बांसी 25 वार्ड सभासद तहसीलदार न्यायालय व सभागार बांसी
शोहरतगढ़ नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष पद एसडीएम कोर्ट शोहरतगढ़
शोहरतगढ़ शोहरतगढ़ 15 वार्ड सभासद तहसील सभागार शोहरतगढ़
शोहरतगढ़ नगर पंचायत बढ़नी अध्यक्ष पद तहसीलदार कोर्ट शोहरतगढ़
शोहरतगढ़ नगर पंचायत बढ़नी 11 वार्ड सभासद तहसील सभागार शोहरतगढ़
डुमरियागंज नगर पंचायत डुमरियागंज अध्यक्ष पद एसडीएम कोर्ट डुमरियागंज
डुमरियागंज नगर पंचायत डुमरियागंज 15 वार्ड सभासद तहसील सभागार डुमरियागंज
डुमरियागंज नगर पंचायत भारतभारी अध्यक्ष पद नायब तहसीलदार कोर्ट डुमरियागंज
डुमरियागंज नगर पंचायत भारतभारी 15 वार्ड सभासद तहसील सभागार द्वितीय
डुमरियागंज नगर पंचायत बढ़नीचाफा अध्यक्ष पद तहसीलदार कोर्ट डुमरियागंज
डुमरियागंज नगर पंचायत बढ़नीचाफा 16 वार्ड सभासद तहसील सभागार द्वितीय
इटवा नगर पंचायत इटवा अध्यक्ष पद तहसील सभागार इटवा
इटवा नगर पंचायत इटवा 16 वार्ड सभासद तहसील सभागार इटवा
इटवा नगर पंचायत बिस्कोहर अध्यक्ष पद राजस्व निरीक्षक कक्ष 12
इटवा नगर पंचायत बिस्कोहर 15 वार्ड सभासद राजस्व निरीक्षक कक्ष 12