Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पुरानी नौगढ़ के पास पांच एकड़ भूमि पर बनेगा नर्सिंग कॉलेज

सिद्धार्थनगर। पुरानी नौगढ़ के पास फायर स्टेशन के बगल में चिह्नित पांच एकड़ भूमि में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा। शासन से इसके लिए 50 करोड़ धन आवंटित हो चुका था, भूमि चिह्नित न होने के कारण निर्माण रुका हुआ था। अब जमीन निर्धारित होने के बाद जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। कॉलेज में नर्सिंग की 40 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

तहसील प्रशासन ने ग्राम बर्डपुर नंबर 14 में स्थित फायर स्टेशन की अवशेष बंजर एवं आबादी भूमि को नर्सिंग कॉलेज के लिए प्रस्तावित किया है। माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 40 सीट होगी, जिसमें प्रदेश स्तरीय परीक्षा से प्रवेश होगा। बर्डपुर नंबर 14 में स्थित फायर स्टेशन के पास तहसील प्रशासन की तरफ से पहले जिला अस्पताल के लिए भूमि चिह्नित की जाएगी। वर्तमान में जिला अस्पताल का निर्माण स्थगित हो गया है। उधर, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की ओर से छह जून को नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए सात दिन के अंदर भूमि आवंटन करने संबंधी पत्र भेजा गया था। जिसके क्रम में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एके झा ने डीएम को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने भूमि तलाश शुरू कर दी। जिसके क्रम में तहसीलदार नौगढ़ राम ऋषि रमन ने राजस्व टीम के साथ बर्डपुर नंबर 14 में उपलब्ध सरकारी भूमि को चिह्नित किया। तहसीलदार राम ऋषि रमन ने बताया कि बर्डपुर नंबर 14 में पुलिस फायर स्टेशन की खाली पड़ी भूमि, बंजर एवं आबादी की पांच एकड़ भूमि चिह्नित कर नर्सिंग कॉलेज के लिए प्रस्तावित किया गया है।

नर्सिंग कॉलेज में 160 छात्र करेंगे पढ़ाई
केंद्र सरकार की सहायतित योजना के तहत माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए शासन से 40 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। इससे यहां एक एकड़ में एकेडमिक भवन बनेगा। साथ ही छात्रावास, बाउंड्रीवाल एवं अन्य भवनों का निर्माण होगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एके झा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज में बीएसएसी नर्सिंग की 40 सीटें होंगी। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम के तहत यहां कुल 160 छात्र पढ़ाई करेंगे। इसमें प्रदेश स्तरीय परीक्षा के आधार प्रवेश लिया जाएगा।

शिक्षा का हब बन रहा जिले का उत्तरी छोर
बर्डपुर क्षेत्र के कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद अब नौगढ़-बर्डपुर के बीच नर्सिंग कॉलेज खुल रहा है। जिससे जिले के उत्तरी छोर शिक्षा का हब बनता जा रहा है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से छह जिलों के महाविद्यालय संबद्ध हैं, जिससे यहां के लोग विश्वविद्यालय तक आवागमन करते हैं। अब पुरानी नौगढ़ के पास नर्सिंग कॉलेज बनने से आसपास के क्षेत्र में विकास की संभावना बढ़ गई। इससे जहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं आवागमन की सुविधा का विकास भी होगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »