सिद्धार्थनगर जिले में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के शोहरतगढ़- सनई मार्ग पर स्थित परसा गांव के पास सोमवार सुबह सड़क पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के धेंसानाकार गांव निवासी सोनरी देवी (70) पत्नी श्याम सुंदर वर्मा का गांव से एक किलोमीटर दूर परसा में भी घर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह घर से निकलकर शोहरतगढ़-सनई मार्ग को पार कर रही थी। तभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे चपेट में ले लिया।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से भाग रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लोगों ने बाइक से दौड़ाकर पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसओ जोगिया अभिमन्यु सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।