– मोहाना पुलिस ने सीमा से सटे ककरहवा कस्बे से आरोपी को पकड़ा
– नेपाल से लेकर आ रहा था कारोबारी, कोई कागजात नहीं होने पर कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बर्डपुर(सिद्धार्थनगर)। मोहाना पुलिस ने रविवार को ककरहवा कस्बे से एक संदिग्ध को पकड़ा। उसके कब्जे से तीन किलो 881 ग्राम चांदी बरामद की गई। पकड़ा गया आरोपी कारोबारी बताया जा रहा है, लेकिन चांदी खरीद से संबंधित कोई कागजात नहीं होने के कारण उसे ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।
सीओ सदर अखिलेश वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को मुखबिर ने सूचना मिली कि एक व्यक्ति चांदी लेकर भागने के फिराक में है। इसके बाद मोहाना एसओ जीवन त्रिपाठी अलर्ट हो गए और टीम के साथ ककरहवा कस्बे में पहुंच गए। यहां पर एक संदिग्ध बाइक लेकर दिखा। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर हड़बड़ा गया। इसके बाद जवानों ने रोकने की कोशिश की तो भागने लगा।
घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान महराजगंज जिले के के नौतनवां कस्बा का निवासी पिन्टू वर्मा के रूप में हुई। इसके बाद बाइक की डिक्की से तीन किलो 881 ग्राम चांदी बरामद किया गया। पकड़ा गया संदिग्ध कारोबारी है। लेकिन उसके पास खरीद से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है। वह नेपाल से लेकर आ रहा था।
कस्टम एक्ट के तहत केस दर्ज करके ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। टीम मे चौकी प्रभारी ककरहवा तरुण कुमार शुक्ल, समर बहादुर यादव, संतोष कुमार पांडेय मौजूद रहे।