सिद्धार्थनगर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस संगीन अपराध में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस पांच अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। दुष्कर्म, चोरी, नकबजनी इत्यादि अपराध में संलिप्त पांच अपराधियों के खिलाफ उसका बाजार, खेसरहा व बांसी ने कार्रवाई की है। इसमें तौलन यादव निवासी बरदहा टोला तुनियहवा थाना उसका बाजार,अब्दुल रसीद निवासी बनके गांव थाना खेसरहा, अबरार निवासी बंजरही हयातनगर थाना उसका बाजार, मुकीम निवासी वार्ड नंबर 14 निरालानगर, राहुल निवासी तेजगढ़ थाना बांसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अपराधियों पर ऑपरेशन प्रहार के तहत गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। संवाद

ऑपरेशन प्रहार : पांच को पुलिस ने बनाया गुंडा
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील