Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: ओवरब्रिज बन गया पिकनिक स्पाॅट, स्टंट करने में हो रहे हादसे

सिद्धार्थनगर। नगर का इकलौता ओवरब्रिज पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। यहां रात में कोई जन्मदिन मनाता है तो वहीं युवाओं की टोली बाइक पर विभिन्न प्रकार के फोटो और वीडियो शूट करने के साथ स्टंट कर रही है। इस चक्कर में कई हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अभी चार दिन पहले एक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लखनऊ के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आए दिन होने वाले हादसों को देखकर भी युवा वर्ग सबक नहीं ले रहा है। जो कहीं न कहीं उनके लिए बहुत ही घातक साबित हो रहा है।

नगर भीमापार रेलवे क्राॅसिंग पर लोग जाम की दुश्वारी झेल रहे थे। इसी बीच बस्ती- ककरहवा एनएच का निर्माण हुआ। इसमें जाम से मुक्ति के लिए ओवरब्रिज बना दिया गया। ओवरब्रिज कलेक्ट्रेट गेट से कुछ ही दूरी पर शुरू होकर भीमापार मोड़ पर जाकर खत्म होती है। लगभग 400 मीटर लंबा ब्रिज बनने के बाद जाम से सहूलियत तो मिली। लेकिन युवा इसे पिकनिक स्पाट के रूप में उपयोग कर रहे हैं। यहां रात में जन्मदिन मनाने के लिए युवाओं की टोली बाइक और कार को ब्रिज पर लगा देती है। इसके बाद केक काटते हैं और जश्न मनाते हैं। यहां तक नाचते गाते भी हैं। इसके साथ ही पूरे शहर को देखने के लिए लोग ओवरब्रिज पर खड़े होकर वीडियो और फोटो भी शूट करते हैं। कई बार तो चलती बाइक पर वीडियो शूट करते हुए देखा जा चुका है। यह हाल तब है, जब आए दिन ओवर ब्रिज पर हादसे हो रहे हैं। लेकिन इससे न तो ब्रिज पर जाने वाले सबक ले रहे हैं और न ही इन्हें रोकने के लिए कोई पहल हो रही है, जिससे मौत और हादसों का सिलसिला रुक सके।

वीडियो बनाते समय ब्रिज से गिरा और चली गई जान

तीन माह पहले ओवरब्रिज पर बाइक खड़ी करके वीडियो बनाते समय एक युवक नीचे गिर गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।

ब्रिज पर चढ़ते ही बढ़ा दी स्पीड, हादसे में चली गई जान

ब्रिज पर चढ़ते ही युवावर्ग अक्सर वाहन की स्पीड बढ़ा देता है। तेज स्पीड की चलते चार माह पहले एक युवक की हादसे में जान चली गई। युवक ने ब्रिज पर चढ़ते ही कार की स्पीड बढ़ा दी थी। जिससे वह मोड़ पर मुड़ ही नहीं सका। पुलिया से टकराकर 50 मीटर दूर जाकर कार गिरी और युवक की मौत हो गई थी।

ब्रिज पर भरी उड़ान और चली गई जान

मई माह में नगर के ही रहने वाले दो युवक बाइकिंग पर निकले थे। लोगों के मुताबिक रात के तकरीबन साढ़े 10 बजे कलक्ट्रेट से चढ़े और नीचे उतरते- उतरते एक ठेले वाले को टक्कर मारकर पलट गए। हादसे में एक की तत्काल मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया और ठेला वाला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

रफ्तार इतनी की ओवर ब्रिज से टकराकर नीचे गिर युवक

इसी माह एक बाइक सवार ओवरब्रिज के मध्य रेलवे ट्रैक पर गिरा और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक बहुत ही स्पीड में थी। डिवाइडर से टकराकर 20 मीटर दूर तक गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार ब्रिज को लांघकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई हो गई।

वीडियो बनाने में हो गए हादसे का शिकार

बर्डपुर क्षेत्र के दो युवक एक सप्ताह पर रात में घूमने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि ब्रिज पर बाइक चलाकर वीडियो बना रहे थे। बाइक फिसली और दोनों गिर गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ के किसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

रंग-बिरंगी रोशनी और शहर का दिखता है नजारा

आजकल सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने का क्रेज है। ओवरब्रिज के ऊपर से रंग-बिरंगी रोशनी और पूरे शहर का नजारा दिखता है। ऐसे में युवा सोशल मीडिया पर फोटो और रील शेयर करने के लिए ब्रिज पर पहुंच जा रहे हैं।

कभी- कभी रात में करते हैं शोर

ठेला चलाने वाले महेंद्र ने बताया कि कभी वह देर रात तक ब्रिज के नीचे रुक जाते हैं। ऐसे में किसी किसी दिन लकड़े ब्रिज के ऊपर गाना गाते और चिल्लाते हुए दिखते हैं। रह रहकर शोर भी करते हैं। यह लगभग आए दिन होता है।

हादसे को देखते हुए ओवरब्रिज के पास बैरिकेडिंग करवाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दिया दी गई है । वीडियो और फोटो बनाने का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। अगर आएगा तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के लिए लगाया जाएगा।

अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »