सिद्धार्थनगर। नगर का इकलौता ओवरब्रिज पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। यहां रात में कोई जन्मदिन मनाता है तो वहीं युवाओं की टोली बाइक पर विभिन्न प्रकार के फोटो और वीडियो शूट करने के साथ स्टंट कर रही है। इस चक्कर में कई हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। अभी चार दिन पहले एक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लखनऊ के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आए दिन होने वाले हादसों को देखकर भी युवा वर्ग सबक नहीं ले रहा है। जो कहीं न कहीं उनके लिए बहुत ही घातक साबित हो रहा है।
नगर भीमापार रेलवे क्राॅसिंग पर लोग जाम की दुश्वारी झेल रहे थे। इसी बीच बस्ती- ककरहवा एनएच का निर्माण हुआ। इसमें जाम से मुक्ति के लिए ओवरब्रिज बना दिया गया। ओवरब्रिज कलेक्ट्रेट गेट से कुछ ही दूरी पर शुरू होकर भीमापार मोड़ पर जाकर खत्म होती है। लगभग 400 मीटर लंबा ब्रिज बनने के बाद जाम से सहूलियत तो मिली। लेकिन युवा इसे पिकनिक स्पाट के रूप में उपयोग कर रहे हैं। यहां रात में जन्मदिन मनाने के लिए युवाओं की टोली बाइक और कार को ब्रिज पर लगा देती है। इसके बाद केक काटते हैं और जश्न मनाते हैं। यहां तक नाचते गाते भी हैं। इसके साथ ही पूरे शहर को देखने के लिए लोग ओवरब्रिज पर खड़े होकर वीडियो और फोटो भी शूट करते हैं। कई बार तो चलती बाइक पर वीडियो शूट करते हुए देखा जा चुका है। यह हाल तब है, जब आए दिन ओवर ब्रिज पर हादसे हो रहे हैं। लेकिन इससे न तो ब्रिज पर जाने वाले सबक ले रहे हैं और न ही इन्हें रोकने के लिए कोई पहल हो रही है, जिससे मौत और हादसों का सिलसिला रुक सके।