सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के सिरवत गांव में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद ने पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पकड़ी, साहा, लखनपारा और महला के गावों में वर्षों से पानी की किल्लत होती आ रही है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार संवेदनहीन बने हुए हैं। जिस कारण लोगों के लिए दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सिरवत गांव में पांच सरकारी हैंडपंप लगे हुए है, जिसमें केवल एक ही सही है बाकी सब खराब हो चुके हैं। गांव में पानी की टंकी भी नहीं लगी है। सर्वे और निर्माण सिर्फ सब्जबाग बन कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपना कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं, किंतु सरकार की योजनाएं विफल हो चुकी हैं। सरकारी नल सूख गए हैं। ट्यूबवेल की स्थिति भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इस समस्या से राहत मिल सके इसके लिए उनसे जो प्रयास संभव होगा वे करेंगे। इस दौरान शेखर, रामतिलक, आनंद कुमार दुबे, प्रेमचंद्र, ओमप्रकाश, प्रेमलाल, असगर अली, पिंटू आदि मौजूद रहे।

लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं : डॉ. अरविंद
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील