Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: परशुराम वाटिका पार्क निर्माण की कवायद तेज

डुमरियागंज। राप्ती नदी छठ पूजा घाट के बगल से अंत्येष्टि स्थल तक प्रस्तावित परशुराम वाटिका पार्क के निर्माण और कायाकल्प की प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। बुधवार को एसडीएम कुणाल सिंह ने ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ प्रस्तावित स्थलीय निरीक्षण कर पार्क की भूमि का सीमांकन और समतलीकरण कराए जाने के निर्देश दिए।

राप्ती नदी के छठ पूजा घाट के बगल में नगर पंचायत की ओर से पार्क का निर्माण कराया जाना है। जमीन का आवंटन और चिह्नीकरण का कार्य पहले ही हो चुका है। एसडीएम कुणाल सिंह ने बुधवार को प्रस्तावित पार्क स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि परशुराम वाटिका पार्क में बच्चों के लिए झूला, औषधीय वाटिका, ओपन जिम, फूड जोन आदि का निर्माण होगा। जमीन चिह्नित कर ली गई है। अवर अभियंता के आगणन रिपोर्ट भेजने के बाद बजट स्वीकृति के साथ ही पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान नगर के हल्का लेखपाल रमेश चंद्र श्रीवास्तव, लिपिक हसन ताकीब रिजवी, अर्पित दुबे, हैदर अली, महंत मिश्र आदि मौजूद रहे।

Rate this post
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »