Press "Enter" to skip to content

पशुओं के लिए पानी और हरे चारे का करें इंतजाम : आरबी यादव

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के महतिनियां खुर्द गांव स्थित शिव नंदी गोशाला का मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण किया। गोशाला में पशुओं के लिए पीने के पानी व हरे चारे का इंतजाम करने का निर्देश दिया। किसी प्रकार की दिक्कत पर तत्काल पशु चिकित्सकों को जानकारी देेने का निर्देश दिया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के डॉ. आरबी यादव सोमवार को महतिनियां खुर्द शिवनंदी गोशाला पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां 50 गोवंश की क्षमता वाली गोशाला में 45 पशु मिले। पशुओं को पीने के के लिए समुचित इंतजाम व हरे चारे की व्यवस्था नहीं होने से नाराजगी जाहिर की। पानी और हरे चारे का इंतजाम करने का निर्देश ग्राम प्रधान अरविंद उर्फ लालजी शुक्ला को दिया। कहा कि अगर कोई पशु बीमार हो तो तत्काल चिकित्सकों को सूचना दें। इलाज के अभाव में उनकी जान न जाए। ग्राम प्रधान लालजी शुक्ल ने बताया कि हरा चारा खत्म हो गया है। जल्द ही बारिश होने पर मौसमी हरे चारे की बुवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी भनवापुर डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, रमन, चिनमुन पाठक आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »