Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: काम अधूरा, भुगतान हुआ पूरा

तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक के तौलिहवा गांव में बने पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है, जबकि इसका भुगतान करा लिया गया है। पंचायत भवन में न तो खिड़की है और न ही दरवाजा। भवन में लगा टाइल्स भी आधा है। पंचायत भवन के निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आ रही है। अभी भी पंचायत भवन अधूरा है और भुगतान हो चुका है। ग्रामीणों ने इस अनियमितता की जांच की मांग की है।

गांवों में पंचायती राज व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने का निर्देश दिया था। इस निर्माण के पीछे मंशा थी कि लोगों को ब्लॉक स्तर पर सुविधाएं गांवों में मिलने लगेंगी। लोगों को गांव में ही परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही साथ विकास कार्याें का खाका भी एक भवन के नीचे बैठकर खींचा जा सकेगा।

वर्ष 2020-21 में जगह-जगह पंचायत भवनों का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन बढ़नी ब्लॉक के तौलिहवा ग्राम पंचायत के बालानगर टोले में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जबकि निर्माण के लिए धन की निकासी पूरी कर ली गई। स्थानीय लोग अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि अकसर अधिकारी अधूरे पड़े भवनों के निर्माण को पूरा करने का निर्देश देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इस निर्देश का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है। यह शासन के पैसे का दुरुपयोग है।
तौलिहवा के बालानगर टोले में बने पंचायत भवन व उसके चारों ओर घास जमी हुई है। पंचायत भवन में न तो खिड़की है और न ही दरवाजा। ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ से इस अनियमिता की जांच की मांग किया है।

बढ़नी ब्लॉक के तौलिहवा गांव में बने पंचायत भवन की जांच कराई जाएगी। अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– पवन कुमार, डीपीआरओ