पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई महंगाई
सिद्धार्थनगर। पेट्रो उत्पादों के बढ़ी दर ने महंगाई भी बढ़ा दी है। ट्रांसपोर्ट की दर में 20 से 30 फीसदी तक हुई बढ़ोत्तरी से किराना, सब्जी और फल की कीमत आसमान छू रहे हैं। महंगाई से ग्राहक खरीद से कतरा रहे हैं तो विक्रेता उनका इंतजार करते दिख रहे है।
कुछ ही दिनों में डीजल और पेट्रोल के मूल्य में तेजी से हुई वृद्धि ने बाजार की तस्वीर बदलकर रख दी है। पंजाब, हरियाणा, नासिक, लुधियाना, कानपुर से ट्रांसपोर्ट में हुई बढ़ोत्तरी से किराना, सब्जी और फल के मूल्य में उछाल आ गया है। इससे खाने और पहनने के कपड़ों के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ ही सरिया की कीमत प्रति क्विंटल एक हजार रुपये बढ़ गई है। किराना और सब्जी की बढ़ी दर से लोगों की जेब हल्की हो रही है। हालत यह है कि एक माह तक परिवार के खर्चे चलाने के लिए जो बजट बनाकर रखा था, वह बजट 15 दिन में ही खर्च हो जा रहे हैं। इससे लोगों के अगले सप्ताह का बजट बिगड़ जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद पेट्रो उत्पादों के मूल्य वृद्धि से ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी, थोक एवं फुटकर विक्रेता भी परेशान हैं।
विक्रेता बोले- मूल्य वृद्धि ने बाजार की तोड़ दी है कमर
सब्जी के थोक विक्रेता मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि मालभाड़ा में वृद्धि होने का नतीजा यह है कि बाहर से आने वाली सब्जियों के मूल्य में तेजी से इजाफा हो रहा है। बाजार में आलू की दर घटने के बाद भी फुटकर दर कम नहीं हो रहा। प्याज का भाव भी आसमान छू रहा है। किराना दुकानदार अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि पेट्रो उत्पादों के मूल्य वृद्धि ने बाजार की कमर तोड़ दी है। ट्रांसपोर्ट में बढ़ोत्तरी से किराना सामग्री के मूल्य तेजी से बढ़े हैं। आर्थिक दिक्कत के कारण लोग खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार पिंटॅू पाठक ने बताया कि मालभाड़ा में वृद्धि के कारण सरिया की कीमत में उछाल आ गया है। सीमेंट के बाजार मूल्य में कमी होने के बावजूद मालभाड़ा में वृद्धि से फुटकर दर कम नहीं हो रहा, जिससे लोगों का घर बनाना मुश्किल हो रहा। पेट्रोल पंप के मैनेजर अजय उपाध्याय ने बताया कि पेट्रो उत्पादक कंपनियों की तरफ से डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ोत्तरी हुई है, इसमें स्थानीय स्तर पर मूल्य वृद्धि नहीं हो सकती है। मूल्य वृद्धि से पेट्रो उत्पादों की बिक्री भी प्रभावित होता है।
वस्तु एक माह पहले दर (रुपये में) वर्तमान दर
खाने का तेल 120 (प्रति लीटर) 145
दाल 80 (प्रति किग्रा) 110
प्याज 25 (प्रति किग्रा) 55
संतरा 15 (प्रति किग्रा) 25
सरिया 4400(प्रति क्विंटल) 5500
विभिन्न शहरों से बढ़ा मालभाड़ा
स्थान एक माह पहले वर्तमान में
पंजाब 55 हजार (प्रति ट्रक) 75 हजार
नासिक 330 (प्रति क्विंटल) 400
कानपुर 120 (प्रति क्विंटल) 135
दिल्ली 13 हजार (प्रति डीसीएम) 16 हजार
लुधियाना 18 हजार (प्रति डीसीएम) 24 हजार
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई महंगाई
सिद्धार्थनगर। पेट्रो उत्पादों के बढ़ी दर ने महंगाई भी बढ़ा दी है। ट्रांसपोर्ट की दर में 20 से 30 फीसदी तक हुई बढ़ोत्तरी से किराना, सब्जी और फल की कीमत आसमान छू रहे हैं। महंगाई से ग्राहक खरीद से कतरा रहे हैं तो विक्रेता उनका इंतजार करते दिख रहे है।
कुछ ही दिनों में डीजल और पेट्रोल के मूल्य में तेजी से हुई वृद्धि ने बाजार की तस्वीर बदलकर रख दी है। पंजाब, हरियाणा, नासिक, लुधियाना, कानपुर से ट्रांसपोर्ट में हुई बढ़ोत्तरी से किराना, सब्जी और फल के मूल्य में उछाल आ गया है। इससे खाने और पहनने के कपड़ों के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ ही सरिया की कीमत प्रति क्विंटल एक हजार रुपये बढ़ गई है। किराना और सब्जी की बढ़ी दर से लोगों की जेब हल्की हो रही है। हालत यह है कि एक माह तक परिवार के खर्चे चलाने के लिए जो बजट बनाकर रखा था, वह बजट 15 दिन में ही खर्च हो जा रहे हैं। इससे लोगों के अगले सप्ताह का बजट बिगड़ जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद पेट्रो उत्पादों के मूल्य वृद्धि से ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी, थोक एवं फुटकर विक्रेता भी परेशान हैं।
विक्रेता बोले- मूल्य वृद्धि ने बाजार की तोड़ दी है कमर
सब्जी के थोक विक्रेता मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि मालभाड़ा में वृद्धि होने का नतीजा यह है कि बाहर से आने वाली सब्जियों के मूल्य में तेजी से इजाफा हो रहा है। बाजार में आलू की दर घटने के बाद भी फुटकर दर कम नहीं हो रहा। प्याज का भाव भी आसमान छू रहा है। किराना दुकानदार अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि पेट्रो उत्पादों के मूल्य वृद्धि ने बाजार की कमर तोड़ दी है। ट्रांसपोर्ट में बढ़ोत्तरी से किराना सामग्री के मूल्य तेजी से बढ़े हैं। आर्थिक दिक्कत के कारण लोग खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार पिंटॅू पाठक ने बताया कि मालभाड़ा में वृद्धि के कारण सरिया की कीमत में उछाल आ गया है। सीमेंट के बाजार मूल्य में कमी होने के बावजूद मालभाड़ा में वृद्धि से फुटकर दर कम नहीं हो रहा, जिससे लोगों का घर बनाना मुश्किल हो रहा। पेट्रोल पंप के मैनेजर अजय उपाध्याय ने बताया कि पेट्रो उत्पादक कंपनियों की तरफ से डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ोत्तरी हुई है, इसमें स्थानीय स्तर पर मूल्य वृद्धि नहीं हो सकती है। मूल्य वृद्धि से पेट्रो उत्पादों की बिक्री भी प्रभावित होता है।
वस्तु एक माह पहले दर (रुपये में) वर्तमान दर
खाने का तेल 120 (प्रति लीटर) 145
दाल 80 (प्रति किग्रा) 110
प्याज 25 (प्रति किग्रा) 55
संतरा 15 (प्रति किग्रा) 25
सरिया 4400(प्रति क्विंटल) 5500
विभिन्न शहरों से बढ़ा मालभाड़ा
स्थान एक माह पहले वर्तमान में
पंजाब 55 हजार (प्रति ट्रक) 75 हजार
नासिक 330 (प्रति क्विंटल) 400
कानपुर 120 (प्रति क्विंटल) 135
दिल्ली 13 हजार (प्रति डीसीएम) 16 हजार
लुधियाना 18 हजार (प्रति डीसीएम) 24 हजार