सिद्धार्थनगर जिले में भूमिहीन होने के बाद भी 10 हजार लोग पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। इनमें इटवा में सर्वाधिक 3297 भूमिहीन हैं। प्रशासन की जांच में सच सामने आया है। अब इन लोगों से रकम वसूली जाएगी।
सिद्धार्थनगर, विजय यादव। सिद्धार्थनगर जिले में 10710 भूमिहीन किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के सत्यापन में इसका पर्दाफाश हुआ है। कृषि विभाग अब इन भूमिहीन लाभार्थियों से वसूली की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने अपने मुख्यालय को पत्र भी लिखा है।
कृषि व राजस्व विभाग की टीम कर रही जांच
जिले में कुल 3, 50, 373 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही है। कृषि व राजस्व विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है कि सम्मान निधि लेने वालों में कौन-कौन से किसान पात्र हैं और कौन अपात्र हैं। जांच से जानकारी मिली है कि 10710 लोग भूमिहीन होने के बावजूद इस योजना का लाभ ले रहे हैं।