Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बज रहा है भारत का डंका : जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मन की बात 102वें कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रविवार को डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने जनता के साथ सुना। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी और जनहित की योजनाओं को विस्तार से बताते हुए मन की बात को अपने जीवन व्यवहार में प्रयोग में लाने की अपील की।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश आज विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। पीएम मोदी का प्रयास है कि एक भारत सशक्त भारत के सपने को साकार किया जाए। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने जितने विकास का कार्य नौ वर्ष के कार्यकाल में किया है उतना पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ही प्रमाण है कि आज अमेरिका में उनका स्वागत करने के लिए वहां के सांसद 25 स्थानों पर स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस सत्र में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, अभय राम पांडेय, श्यामसुंदर अग्रहरि, रामप्रकाश जायसवाल, राजेश गौतम, संयोजक कसीम रिजवी, राजेश द्विवेदी, राजकुमार चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान संघ के डुमरियागंज ब्लॉक संघ अध्यक्ष सुनील पाठक, शशि प्रकाश अग्रहरि, उमा शंकर श्रीवास्तव, कुंवर आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »