Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मस्जिदों में अदा की नमाज, दुआ के लिए हाथों को किया बुलंद

डुमरियागंज। मुकद्दस रमजान माह के तीसरे शुक्रवार जुमे की नमाज में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र की सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया। सभी मस्जिदों में मौलाना और धर्मगुरुओं ने खुतबा पढ़ाया। शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज से पहले वहां के पेश इमाम ने रमजान की फजीलत बयां की। हजारों हाथ दुआ के लिए उठे तथा इबादतों की कबूलियत, भाईचारा, मुल्क में अमनो अमान की दुआ की गई।

रमजान माह के तीसरे शुक्रवार पर जुमे की नमाज तहसील मुख्यालय स्थित सुन्नी जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, बैदौला मस्जिद, हल्लौर स्थित शिया जामा मस्जिद, कादिराबाद, टिकरिया, बयारा, बसडीलिया, बिथरिया, वासा, लटिया, हल्लौर स्थित सुन्नी मस्जिद, बेवां चौराहा स्थित मदीना सुन्नी जामा मस्जिद। बैदौला स्थित गरीब नवाज मदरसा मस्जिद, रसूलपुर और बगाहवा औसानपुर, मिश्रौलिया तथा माली मैनहां इत्यादि स्थानों पर हजारों लोगों ने दोपहर 1 और 2 बजे के बीच पेश इमाम मौलाना और धर्मगुरुओं के पीछे खड़े होकर नमाज अदा की। मौलाना मोहम्मद हसन, मौलाना एहसानुल्लाह, मौलाना मकसूद अकरम, मौलाना शमीम अहमद, तनवीर अहमद आदि ने नमाज अदा कराई।