Press "Enter" to skip to content

नेपाल : शादी का प्रस्ताव ठुकराने से खफा युवक ने प्रेमिका और चाचा को मार डाला

कपिलवस्तु (नेपाल)। शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका और उसके चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना बृहस्पतिवार को नेपाल के कपिलवस्तु जिले के बाणगंगा नगरपालिका वार्ड नंबर छह मटियारिया में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रुपनदेही जिले के कंचन गाऊ पालिका दो निवासी मोहन थारू (22) मटियारिया निवासी बम बहादुर थारू (70) की भतीजी अंजनी (18) से प्रेम करता था। बृहस्पतिवार को वह शादी का प्रस्ताव लेकर अंजनी के घर गया था। अंजनी और बम बहादुर ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर मोहन ने चाचा-भतीजी पर चाकू से कई वार कर दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जीतपुर के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बम बहादुर को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने की वजह से अंजनी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। एसपी प्रेम बस्नेत ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »