सिद्धार्थनगर। केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत बुधवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भवानीगंज क्षेत्र के भडरिया में लोगों से संपर्क किया। उन्हें भाजपा का लोकसभा चुनाव में फिर सहयोग कर तीसरी बार सरकार बनाने में योगदान करने की अपील की। पूर्व विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन के बलबूते भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व की सबसे सबसे मजबूत और बड़ी पार्टी बनी है। विकास कार्यों और उपलब्धियों के बल पर भाजपा लगातार तीसरी बार फिर केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और भारत विश्व पटल पर पीएम मोदी की अगुवाई में और मजबूत होगा। इस दौरान मधुसूदन अग्रहरि, नगर पंचायत बढऩीचाफा अध्यक्ष धर्मराज वर्मा, डॉ. राजेश गुप्ता, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पांडेय आदि मौजूद रहे। संवाद

पूरे विश्व में पीएम मोदी के नाम का बज रहा डंका : राघवेंद्र प्रताप
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- भाई ही बन गया बहन का कातिल, हाथ-पांव बांधकर नदी में फेंका; वजह कर देगी हैरान
- Siddharthnagar News: बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ
- Siddharthnagar News: मदरसा शिक्षक पर हमला करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
- मौके पर पहुंचे लेखपाल सरवन ने कहा कि सरकार द्वारा जो सहायता होगी वह परिवार को दिलाई जाएगी। पुलिस चौकी, चेतिया के प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संवाद
- Siddharthnagar News: प्रशासन ने छापा मारकर मरिया हॉस्पिटल को किया सील