घोसियारी। वाहनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए शिवनगर डिडई पुलिस ने नई पहल शुरू की है। बुधवार को क्षेत्र में पडने वाले वाहन मिस्त्री की थाने में बैठक हुई। इसमें वाहन का नंबर प्लेट या फिर मॉडल बदलवाने के लिए आने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया। उन्हें प्रेरित किया गया है कि संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें, जिससे कार्रवाई की जा सके।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि अकसर सुनने में आता है कि चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोडने के लिए व मोटरपार्ट बदलने के लिए मिस्त्रीयों का सहारा लेते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर दुकान पर ऐसा कोई वाहन आता है तो उसकी सूचना संबंधित थाने को अवश्य दें, ताकि समय रहते चोरों को पकड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पैसे के लालच में चोरी का सामान ना ही खरीदें और ना ही बेचें। सभी मिस्त्रियों को बीट दरोगा और सिपाही का मोबाइल नंबर दिया गया। जिससे वह जानकारी दे सकें। इस दौरान धर्मेंद्र शर्मा, अली अहमद, प्रमोद, अशफाक, छोटू, कल्लू मिस्त्री आदि मौजूद रहे।