बिग बॉस 14 का आज फिनाले हैं। शो के होस्ट सलमान खान जल्द ही इस सीजन के विजेता का नाम घोषित करेंगे। इसी बीच इस फिनाले रेस से दो कंटेस्टेंट्स राखी सावंत और अली गोनी बाहर हो गए है। अब शो को अपना टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल चुका है। अभिनेत्री राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर भाईजान के शो से विदाई ले ली है। राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाकर यह बाजी मारी। फिनाले की रेस से बाहर होने के बाद राखी काफी खुश हैं। इस बात को खुद एक्ट्रेस ने शो में सलमान खान के सामने कहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इस पैसा का क्या करने वाली है।
जीती गई इस प्राइज मनी से राखी अपनी मां का इलाज करवाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने डिसीजन पर काफी खुश हूं। इस पैसे से मैं हॉस्पिटल का बिल भरुंगी। राखी के इस फैसले से सलमान खान बहुत खुश होते हैं और उनकी ताऱीफ करते हैं।
#RakhiSawant ne buzzer press karke kiye 14 lakh settle for aur ho gayi hai recreation se bahar. @BeingSalmanKhan #BB14 #BiggBoss14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14
— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
आपको बता दें कि एक्टर रितेश देशमुख ने शो में आने के बाद घरवालों को बिग बॉस का ऑफर सुनाया। बिग बॉस ने घरवालों को 14 लाख रुपये के लिए पांचों फाइनलिस्ट को बजर बजाने को कहा। जो सबसे पहले बजर दबाएगा 14 लाख रुपये उसके होंगे। राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाया और 14 लाख रुपये जीत गईं। पर इसी के साथ सलमान ने शॉकिंग एविक्शन सुनाया। सलमान ने कहा कि 14 लाख रुपये राखी सावंत के हुए लेकिन ये ऑफर जीतने के बाद वे शो से बाहर हो जाती हैं।