सिद्धार्थनगर/बर्डपुर। बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में सोमवार को एनसीसी कैडेट ने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली बर्डपुर बाजार में निकालकर लोगों को जागरूक किया। विद्यालय के कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रांगण और प्रचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को विस्तार से समझाया तथा घर और विद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए संकल्प भी दिलाया। इस दौरान सीटीओ वीरेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार उपाध्याय, रामपुकार यादव, शिवकरन, विजय बहादुर वर्मा, रामबचन राम, डॉ. यशवंत कुमार, रणवीर सिंह, वशिष्ट नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर जागरुक किया। महाविद्यालय परिसर की सफाई के साथ ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि स्थानों पर जाकर सफाई की। लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।