Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बगाहवा में राप्ती नदी कर रही है कटान

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बगाहवा गांव के ग्रामीण एक बार फिर मानसून आते और बारिश का सिलसिला शुरू होते ही बाढ़ की आशंका से दहशत में हैं। पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ से कई गावों के किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई थी। कई घर अधिक पानी के चलते ध्वस्त हो गए थे। वहीं, दूसरी तरफ गांव में राप्ती नदी की कटान शुरू हो जाने से किनारे पर बसे लोग चिंतित हो उठे हैं। प्रशासन अभी तक कटान और बाढ़ बचाव को लेकर कोई ठोस प्रबंध नहीं कर पाया है। गांव में स्थित बंधा जर्जर है वहां पर न तो बोल्डर लगा है और ना ही सीमेंट और बालू की बोरियां लगाई जा रही हैं।

क्षेत्र के बगाहवा गांव निवासी इकबाल, कन्हैया लाल, हदीसउल्लाह, सुरेश, मुकीमुल्ला, पतिराम, संजय कुमार, कुत्बुल्ला, चिनके आदि ने बताया कि उनके गांव में राप्ती नदी हर साल कटान और आने वाली बाढ़ से सैकड़ों बीघा धान की सब्जी की फसल पानी में डूब जाती है। लेकिन प्रशासन बरसात के बाद इस समस्या से स्थाई तौर पर निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं करता है। प्रशासन की कवायद, जब आग लगे तभी कुआं खोदा जाए की कहावत को सही चरितार्थ कर रही है। ग्रामीणों ने नदी की कटान और संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जर्जर बांध और रैट होल को भरवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम परमेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें ग्राम बगाहवा में राप्ती नदी की कटान को लेकर ग्रामीणों की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है। जल्द ही वे मौके का निरीक्षण करके नदी कटान से बचाव तथा जर्जर बंधा की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »