Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: 33 करोड़ रुपये से सुधरेंगी गांवों में नाली और सड़कों की दशा

तुलसियापुर। बढ़नी ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन सांसद जगदंबिका पाल व विधायक विनय वर्मा की मौजूदगी और ब्लाॅक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में गांवों के विकास के लिए 33 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। इससे गांवों में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।

सदस्यों से प्रस्ताव मांगते हुुए बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गांवों में आवास से वंचित पात्रों की सूची बनाकर योजना से लाभान्वित किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में जलनिगम विभाग, पूर्ति निरीक्षक, सप्लाई विभाग, जिला पंचायत व अन्य विभाग से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं आया था। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जब लोकसभा या विधानसभा का सत्र चल रहा हो तब इस प्रकार का बैठक नहीं होना चाहिए। बैठक में अनुपस्थित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ शासन में कार्यवाई के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी को न आना हो तो वह सीडीओ से अनुमति ले और उसकी जगह पर उसके विभाग का अन्य कोई अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामपंचायतों में भुगतान के संबंध में किसी भी प्रधान के साथ अन्याय न हो।

सांसदों की मांग पर प्रधानमंत्री ने 42 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किया है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि ब्लॉक के सभी प्रधानों का भुगतान होना चाहिए।किसी भी प्रधान व बीडीसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद न रहें तब इस प्रकार के बैठक का आयोजन नहीं होना चाहिए। इस दौरान बीडीओ संजय कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, सीडीपीओ रविंद्र यादव, बीईओ रामू प्रसाद, योगेंद्र तिवारी, प्रधान रविंद्र शर्मा, यशोदानंदन मिश्र, शिवा तिवारी, दिलीप पांडेय, विजय पाठक, रामजी यादव आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »