सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिडई पुलिस ने बस्ती जनपद के रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष और एक अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। हादसे में घायल युवती की मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के लेहड़ा उर्फ रामनगर निवासी संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री रोशनी सात जून रात नौ बजे एक शादी समारोह में तिलौली बानकोईया लिए जा रही थी। इसी बीच क्षेत्र के ही खुटेहना चौराहे के पास बांसी की ओर से आई अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपस्थित लोग लेकर तिलौली सीएचसी चले गए। जहां से रुधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद एक निजी अस्पताल में जबरिया लेकर चले गए। इसके बाद फोन करके परिवार के लोगों को वहीं बुलाया। जहां हालत गंभीर होने के बाद बस्ती जिला अस्पताल लेकर गए। यहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। संतोष ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मिले तहरीर के आधार पर चेयरमैन और एक अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसओ शिवनगर डिडई राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामलेे की जांच शुरू कर दी गई है।