Last updated on March 26, 2023
पकड़ी बाजार। जोगिया कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनी मार्ग पर खेतवल मिश्र गांव के पास शुक्रवार शाम एक स्कूल बस की स्टेयरिंग फेल हो गई जिससे वह सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस में सवार तीन बच्चों को हल्की खरोंच आई है। सब सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
क्षेत्र के सरफराज मेमोरियल इंटर कॉलेज बभनी बाजार की स्कूली बस बच्चों के छूटी होने के बाद वापस बच्चों को उनके घर पर पहुंचाने जा रही थी। यह बभनी से जोगिया मार्ग पर स्थित खेतवला मिश्र गांव के पास जैसे ही पहुंचा था कि इस्टेरिग फेल हो गई, जिससे यह सड़क के किनारे चली गई और वह सड़क के किनारे लगे पेड़ के सहारे झुककर खड़ी हो गई। जिससे यह बस पलटने से बच गई। इस घटना में बस में सवार आलिया(8), आफीफा (12), मेहताब (9) को हल्की खरोच आई है और सभी बच्चे सही सलामत है। उनको सही सलामत उनके घर पर पहुंचा दिया गया। इस संबंध में इस विद्यालय के प्रधानाचार्य अतहर अली खान ने बताया इस बस में तीन बच्चे बैठे थे, जिनको हल्की खरोंच आई है। सब सुरक्षित हैं, उनको उनके घर पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया।