Press "Enter" to skip to content

कार्य में शिथिलता मिली तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ तहसील सभागार एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में समीक्षा हुई

डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा ने बताया कि नौगढ़, जोगिया, इटवा, बर्डपुर, लोटन और उसका बाजार में आशाओं की ओर से भ्रमण का प्रतिशत 92 प्रतिशत से ऊपर रहा। वहीं, आंगनबाड़ी की ओर से गृह भ्रमण केवल 64 प्रतिशत की पाया गया। सूअर पालकों का संवेदीकरण 65 प्रतिशत, चूहे-छछूंदर के बीमारी फैलाने के बारे में जागरुकता 60 प्रतिशत, नाली की सफाई 83 प्रतिशत, झाड़ियों की कटाई 59 प्रतिशत हुई। फीडबैक का संज्ञान लेते हुए एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश दिए गए की सभी विभाग अपने कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दें। शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर संचारी रोग नियंत्रण संबंधित कार्यों में अच्छा कार्य कराने में योगदान दें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर कई विभाग के जिम्मेदार मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »