Advertisements से है परेशान? बिना Advertisements खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बीजापुर11 दिन पहले
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
- नैमेड क्षेत्र की घटना, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
- अधिकारियों का नक्सली घटना से इनकार, कहा- आपसी रंजिश में किसी ने मारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार देर रात एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से करीब 15 किमी दूर मिला है। हत्या के तरीके से नक्सलियों के मारने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि आपसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी तुलसी ठाकुर गोपनीय सैनिक के तौर पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 12 बजे उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। हालांकि अभी वारदात को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। SP कमललोचन कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों ने आपसी विवाद के चलते उसे मारा है। इस संबंध में जल्द ही आरोपियों का पता लगा लेंगे।