Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दो ट्रक में आमने-सामने टक्कर, सात जख्मी

– गोल्हौरा थाना क्षेत्र के मिश्रानगर के पास हुई घटना

– पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
संवाद न्यूज एजेंसी
गोल्हौरा। थाना क्षेत्र के महुआ कला पेट्रोल पंप के पास मिश्रानगर स्थित बांसी-इटवा मार्ग पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो ट्रकों के परखचे उड़ गए। ट्रकों में सवार सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना रविवार दोपहर दो बजे की है।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा व बांसी की ओर से आ रहे ट्रक मिश्रानगर के पास बांसी की ओर से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि बांसी की ओर से आ रही ट्रक पलट गई। दोनों ट्रकों का सामने वाला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। वाहनों में कुल सात लोग सवार थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बलजीत राव पहुंच गए। राहत व बचाव कार्य कराए और मार्ग को जेसीबी से साफ कराया गया।

हादसे में राकेश निवासी दिघा थाना खलीलाबाद, इंद्रेश यादव निवासी गौहनिया थाना बखिरा, राम आशीष निवासी भुजैनी, टीमल, संजय, जितेंद्र निवासी दीघा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर, श्याम मोहन निवासी बेलरवा रजा थाना गौर जनपद बस्ती के रूप में की गई।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा बालजीत राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त ट्रक का मलबा हटवाया, जिससे आवागमन बहाल हो सके।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »