Press "Enter" to skip to content

शादी में बवाल: दरवाजे पर बरात लेकर पहुंचा दूल्हा, लोगों ने कर टिप्पणी फिर जमकर हुई मारपीट

विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस रातभर मौके पर रही और शादी का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। विदाई के बाद मंगलवार की सुबह एक पक्ष के रमेश यादव कुछ सामान खरीदने पकड़िहवा चौराहे पर आए थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी।
सिद्धार्थनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पकड़िहवा में आई बरात पर टिप्पणी फिर अगले दिन सुबह घरातियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है।
घटना में 10 लोग घायल हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। सीओ के नेतृत्व में पुलिस लगातार गांव की निगरानी कर रही है। घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्षेत्र के पकड़िहवा गांव में सोमवार को बल्दी यादव के यहां बेटी की शादी थी। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया सुमाली से बरात आई थी। द्वारपूजा के समय गांव के दूसरे टोले के केवट बिरादरी के दो युवकों ने बरातियों पर टिप्पणी कर दी। जिसपर बरातियों और युवकों के बीच हाथपाई हो गई। लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी।
विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस रातभर मौके पर रही और शादी का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। विदाई के बाद मंगलवार की सुबह एक पक्ष के रमेश यादव कुछ सामान खरीदने पकड़िहवा चौराहे पर आए थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें घेरकर गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी।
सूचना पर बल्दी यादव पक्ष के लोग तीन बाइकों पर बैठकर पकड़िहवा चौराहे पर पहुंचे। उधर से दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलने लगे। विवाद में दोनों पक्षों के कुल 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीएचसी बढनी इलाज के लिए ले गई।
वहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ उर्फ सलदी (45), बल्दी यादव (55), चंद्रशेखर यादव (22) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष से भी रामू (40), लक्ष्मी (45), रेशमा (28) व रिंकू (20) घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया।

सूचना मिलने पर शोहरतगढ़ सीओ गर्वित सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक अपराध आरडी यादव मय पुलिस फोर्स गांव में गए। वहां लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस संबंध में शोहरतगढ़ सीओ गर्वित सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में यह घटना घटित हुई है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »