Press "Enter" to skip to content

कम वजन के नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल जरूरी : डॉ. शैलेंद्र

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र स्थित सीएचसी सिरसिया में बृहस्पतिवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में अधीक्षक डाॅ. शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि प्रसव के बाद कम वजन के शिशुओं का विशेष रूप से देखभाल करने के साथ ही माताओं को स्तनपान के फायदे बताएं और स्तनपान के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी आशा अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरान बच्चों का टीकाकरण करें। गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम आदि की जांच के दौरान कमी मिलने पर खाने की सलाह दें। यूनीसेफ के बीएमसी दिलीप मिश्रा ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान किए गए बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व जांच की रिपोर्ट बना कर समय से उपलब्ध कराएं। गर्भवती महिलाओं का तीन माह के भीतर पंजीकरण आवश्यक कराएं, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सुधा देवी, निधि रैकवार, आख्या पांडेय, रागनी शर्मा, अमीषा, मैराज अहमद, विनय कुमार, नगेंद्र, प्रिंस पांडेय आदि मौजूद रहे। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »