Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : सम्मानित हुईं श्रद्धा शुक्ला

बर्डपुर (सिद्धार्थनगर)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के हालिया परिणाम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा की छात्रा श्रद्धा शुक्ला ने सफलता हासिल की है। विद्यालय की ओर से सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित कर श्रद्धा को सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान भवानीशंकर शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की बच्ची ने परीक्षा को पास कर क्षेत्र का नाम बढ़ाया है। इसका श्रेय स्कूल के शिक्षकों को जाता है। श्रद्धा शुक्ला जो कि शैलेंद्र नाथ शुक्ल की बेटी हैं और तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। श्रद्धा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के मेंटर अध्यापक जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार एवं पिता शैलेंद्र नाथ शुक्ल को दिया। श्रद्धा ने बताया कि प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु निशुल्क किताब खरीद कर दिया था। अपने व्यस्ततम समय से समय निकाल कर प्रतिदिन शाम को अतिरिक्त शिक्षण कार्य किया। उनकी अन्य सहपाठी सपना, खुशबू, कौशिल्या, प्रिया, साधना, आशा एवं गुड़िया आदि ने इस परीक्षा की तैयारी कराने में मदद किया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »