डुमरियागंज (सिद्धार्थनर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैदौला चौराहे पर स्थित खैर टेक्निकल पास शुक्रवार देर रात दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना तेज था कि एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो दूसरे ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें से एक का इलाज बस्ती के जिला अस्पताल व दूसरे का मेडिकल कॉलेज लखनऊ इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के बसडिलिया गांव निवासी अजमल फारूकी उर्फ नूरी (21) ईद पर खरीदारी कर डुमरियागंज से लौट रहे थे, अभी बैदौला चौराहे पर स्थित खैर टेक्निकल सेंटर के पास पहुंचे थे कि सामने बाइक से आ रहे जबजौवा गांव निवासी काजी सोयब अहमद (22) से टक्कर हो गई। दोनों बाइक के बीच हुए टक्कर में सोयब अहमद की मौके पर मौत हो गई। जबकि अजमल फारूकी उर्फ नूरी का इलाज के लिए बेंवा सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अजमल के साथ पीछे बैठे बसडिलिया गांव निवासी अशगर (16) व सोयब अहमद के पीछे बैठे जबजौवा गांव निवासी रहमतुल्ला (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए वेवां सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बस्ती जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अशगर की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं रहमतुल्लाह का इलाज बस्ती जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत चिंता जनक बतायी जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बाइक दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों का लखनऊ और बस्ती जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।