Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : पिपरहवा में आग से चार झोपड़ियां जलीं

कपिलवस्तु (सिद्धार्थनगर)। कोतवाली क्षेत्र के पिपरहवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से चार दुकानें जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस के जवान और ग्रामीण लगे रहे, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

हादसे में गांव के समसुद्दीन की गुमटी में रखा किराने का सामान जल गया। इसके अलावा कृष्णा शर्मा, रामवचन की झोपड़ी में रखा सामान, राम शरन के घर और गुमटी में दुकान चलाने वाले रमजान का समान जलकर राख हो गया। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »