Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नेपाल में निर्माणाधीन टंकी से गिरकर सिद्धार्थनगर के युवक की मौत

जोगिया (सिद्धार्थनगर)। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कपिया गांव निवासी एक युवक की रविवार शाम को नेपाल भरतपुर चितवन में पानी के टंकी से गिरकर मौत हो गई। वह निर्माण कार्य में लगा था, तभी यह हादसा हुआ। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान शव को लाने के लिए घर से निकल गए हैं।

क्षेत्र के कपिया गांव निवासी गौरी (31) पुत्र शिवशंकर मजदूरी करके परिवार को चलाता था। वह अपनी पत्नी और तीन वर्षीय पुत्र के साथ परिवार से अलग रहता था। परिजनों के मुताबिक वह मजदूरी करने के लिए नेपाल गया हुआ था। नेपाल के भरतपुर चितवन में पानी की टंकी का निर्माण चल रहा था। गौरी वहीं पर कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार शाम वह टंकी पर चढ़कर कार्य कर रहा था कि संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ कार्य करने वाले मजदूर उसे एक अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात परिवार को हादसे के बारे में जानकारी मिली तो लोग सहम गए। घर पर मातम छा गया। शव का पोस्टमार्टम नेपाल पुलिस ने करवा दिया है। ग्राम प्रधान धमेंद्र गौंड गांव के लोगों के साथ शव को लाने के निए नेपाल गए हैं।